Ganesh Chaturthi 2022: The festival of Ganesh Chaturthi is celebrated on the Chaturthi date of Shukla Paksha of Bhadrapada month. This time Ganesh Chaturthi is starting from 3.33 pm on Tuesday, 30 August 2022.
Only 3 hours left for installation of Ganpati
Today, on the day of Ganesh Chaturthi, the auspicious time for the establishment of Ganpati Bappa is only till 3:22 pm in the afternoon because after that Panchami Tithi will start. In such a situation, now only 3 hours are left for the establishment of Ganpati. It is said that by worshiping Ganapati according to the law, Bappa becomes pleased very soon and by his grace, the happiness and peace of the house remains.
बिगड़े कार्यों को सफल बनाने का मंत्र
यदि कोई काम बिगड़ गया हो या फिर काफी दिनों से रुका पड़ा हो तो आज गणेश चतुर्थी के दिन इन मंत्रों का जाप करें. लाभ होगा.
मंत्र: त्रयीमयायाखिलबुद्धिदात्रे बुद्धिप्रदीपाय सुराधिपाय।
नित्याय सत्याय च नित्यबुद्धि नित्यं निरीहाय नमोस्तु नित्यम्।
गणेश चतुर्थी पर चंद्रदर्शन है वर्जित
आज गणेश चतुर्थी पर चंद्रदर्शन नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन चंद्र दर्शन करने से कलंक लगता है.
वर्जित चंद्रदर्शन का समय: 09:26 AM से 09:11 PM अवधि – 11 घण्टे 44 मिनट
गणेश चतुर्थी पर पूजा की ये है विधि
गणेश चतुर्थी के दिन सूर्योदय से पूर्व स्नानादि से निवृत हो जाएं और व्रत का संकल्प लें. जहां गणपति की स्थापन करनी है वहां गंगाजल छिड़कर उस स्थान को पवित्र करें. अब उत्तर पूर्व दिशा में पूजा की चौकी रखें और उस पर लाल या सफेद कपड़ा बिछाएं.